Fortuner और Ertiga जैसे दमदार गाड़ियों के हक्के-बक्के छुड़ाने आया TATA Sumo 7 MPV

Rakesh
3 Min Read
TATA Sumo 7 MPV

TATA Sumo 7 MPV : दोस्तों अगर आप मार्केट में कोई तगड़ा 7 सीटर वाला गाड़ी खरीदने के लिए जाएंगे। तो आपको फॉर्च्यून, अर्टिगा और इनोवा जैसे गाड़ी ऑप्शन में देखने को मिलेगा। क्योंकि यह गाड़ी काफी तगड़ा और दमदार है लेकिन अब इन सभी गाड़ी के छक्के छुड़ाने आ गया टाटा का TATA Sumo 7 MPV दमदार और स्टाइलिश कर लिए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TATA Sumo 7 MPV का न्यू फीचर्स

दोस्तों अगर हम टाटा की TATA Sumo 7 MPV के फीचर्स की बात करें तो, इस गाड़ी में हमें 11.4 इंच का एक टच स्क्रीन पैनल देखने को मिलेगा। जिसमें हमें गाड़ी के काफी सारे फीचर्स और फंक्शन नजर आएंगी। इसके अलावा इस गाड़ी में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पोक स्ट्रिंग व्हील तथा एक तगड़ा ब्राइटनेस वाला हेडलाइट और तथा एंबिएंट लाइटिंग दमदार ऐड फीचर्स जैसे तगड़े फीचर्स देखने को मिलेंगे।

123Km की अजब-गजब रेंज के Bajaj ने Hero और Honda के छुड़ाएं पसीने

TATA Sumo 7 MPV का डिजाइन

अगर हम बात करते हैं TATA Sumo 7 MPV गाड़ी के डिजाइन के बारे में तो, टाटा ने इस गाड़ी को 7 सीटर बनाया है जिसमें आराम से 7 लोग बैठकर जा सकते हैं। तथा इस गाड़ी में आपके ऊपर सामान रखने के लिए स्पेस भी देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा इस गाड़ी का डिजाइन बिल्कुल फॉर्च्यूनर से मिलता जुलता होगा।

क्योंकि इस गाड़ी को पहले से काफी ज्यादा अपग्रेड और लेटेस्ट डिजाइन के साथ बनाया जा रहा है इसके अलावा गाड़ी में आपको मोटे चक्के देखने को मिलेंगे। जिससे यह एक स्टाइलिश और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का गाड़ी दिखेगा।

TATA Sumo 7 MPV का कीमत

आप इन सभी अब TATA Sumo 7 MPV गाड़ी की सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करने के बाद बात करते हैं। इसके कीमत के बारे में इस गाड़ी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत भारतीय बाजार में लगभग 795000 रखी गई है। अगर आप इसकी टॉप वैरियंट को लेते हैं तो वह लगभग 14 लख रुपए तक जाता है।

12GB Ram और 256GB Rom और पावरफुल प्रोसेसर के साथ खरीदे 50MP का शानदार कैमरा वाला Realme 5G Smartphone

Share this Article
Leave a comment