Yamaha RX 100: इंडिया में बाइक की डिमाडं काफी ज्यादा है। लेकिन अगर एक बार फिर से 90 दशक की बाइक Yamaha RX100 मार्केट में आगया तो। समझो तहलका मचेगा। जी हाँ दोस्तों क्या आप भी उन लाखों भारतीयों में से हैं जिन्होंने Yamaha RX100 की दीवानगी देखी है?
वो जमाना जब ये बाइक सड़कों पर आग लगा रही थी, आज भी लोगों के दिलों में ताज़ा है। हां, हम बात कर रहे हैं उस लेजेंडरी बाइक की जिसने भारतीय बाइकिंग कल्चर को ही बदल दिया था। हालांकि, सालों पहले इस बाइक का प्रोडक्शन बंद हो गया था लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि ये धांसू बाइक फिर से वापसी करने वाली है, आइये जानते है आखिर क्या खबर सामने आया है .
Yamaha RX 100 नए अवतार में
जी हां, दोस्तों अगर आप इस बाइक को खरीदने किस सोच रहे है तो आपको बता दे की । Yamaha की उस चहेती बाइक RX100 को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। हालांकि, इस बार ये बाइक पुराने अंदाज में नहीं आएगी। कंपनी इसे नए एंगल से पेश करने वाली है। अगर ये बाइक लॉन्च होती है तो कई सारे बाइक कंपनी को तगड़ा झटका लग सकती है।
Tata Harrier ने बढ़ाई Fortuner की टेंशन, प्रीमियम फीचर्स और शानदार डिजाइन
दमदार इंजन ( Yamaha RX100 Engine)
दोस्तों अगर आप सोच रहे है की नई RX100 भी पुराने वाले छोटे इंजन के साथ आएगी तो आप गलत हैं। जी हाँ दोस्तों क्यो की इस बार ये बाइक नए अपडेट के साथ आने वाली है। जी हाँ इस बार Yamaha कुछ अलग करने वाली है। खबरों की मानें तो नई बाइक में 225.9 सीसी का दमदार इंजन लगाया जा सकता है। यानी कि अब ये बाइक पहले से ज्यादा पावरफुल होगी।
लुक में भी आएगा बदलाव ( Yamaha RX100 Look)
कंपनी कोशिश करेगी कि बाइक के पुराने लुक को बरकरार रखा जाए, लेकिन इसमें जरूरी बदलाव भी किए जाएंगे। ताकि ये नई जनरेशन के बाइकर्स को भी लुभा सके।
यामाहा को टक्कर देने आ गई Suzuki Gixxer SF दमदार इंजन और प्रीमियम फीचर्स से लैस धांसू बाइक
कीमत (Yamaha RX100 price0
नई RX100 की कीमत की बात करे तो अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इसकी कीमत 1.25 लाख रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। तो दोस्तों अगर ये बाइक लॉन्च होती है तो। राइड करने में काफी मजा आने वाला है। अगर आपको राइड करने में पसंद है तो इस बाइक के बारे में सोच सकते है।
धांसू फीचर्स से लैस TVS Raider 125 युवाओं का दिल जीतने आई, दौड़ती हुई बाइक! जानिए इसके कीमत
I am waiting.
Bhartiya nagar pacgora jalgaon