Mahindra Thar Roxx EMI : दोस्तों 15 अगस्त की शुभ अवसर पर आपके लिए एक खुशखबरी है, दोस्तों महिंद्रा की तरफ से भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गया है Mahindra Thar Roxx कार. इस गाड़ी में आपको एक से बढ़कर एक जबरदस्त परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलेगा जो लाजवाब है। साथ ही इस गाड़ी को अगर आप EMI पर लेना चाहते हैं तो सभी जानकारी आपको हमने इस आर्टिकल में दिया है। तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
Mahindra Thar Roxx के इंजन पॉवर
महिंद्रा की तरफ से लांच हुआ यह गाड़ी आपको जबरदस्त और दमदार इंजन के साथ देखने को मिलता है, महिंद्रा किस गाड़ी में आपको 177 PS और 380 NM का पावर देखने को मिलेगा। इसके अलावा यह गाड़ी डीजल वेरिएंट में भी आता है जिसमें आपको 175 PS और 370 NM का पावर देखने को मिल जाएगा।
Mahindra Thar Roxx EMI पर कैसे ले
अगर आप महिंद्रा के तरफ से लांच हुए इस नई गाड़ी को खरीदने का सोच रहे हैं तो आप इसे कैश में भी ले सकते हैं। इसके अलावा यह आपको एमी पर भी अवेलेबल हो जाएगा, अगर आप इसे एमी पर देना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट से ईएमआई पर बुक कर सकते हैं। अन्यथा आप नजदीकी शोरूम में जाकर इस गाड़ी की सभी जानकारी का पता कर सकते हैं।
Mahindra Thar Roxx EMI कितना लगेगा?
दोस्तों महिंद्रा की तरफ से लांच हुआ यह गाड़ी दो अलग-अलग वेरिएंट के साथ आता है। पहले पेट्रोल वेरिएंट तथा दूसरा डीजल वेरिएंट। अगर आप पेट्रोल वेरिएंट वाले गाड़ी को लेते हैं तो इसकी कीमत 12 लाख 99 हजार रुपए है। जबकि डीजल वाले वेरिएंट की कीमत 13 लाख 99 हजार रुपए हैं। अगर आप पेट्रोल वेरिएंट को EMI पर लेंगे, तो इस गाड़ी के लिए लगभग आप 382685 का डाउन पेमेंट करते हैं तो, 10.5% इंटरेस्ट रेट के हिसाब से 25000 मंथली EMI देना पड़ेगा जो आपका 60 महीना तक चलेगा।
123Km की अजब-गजब रेंज के Bajaj ने Hero और Honda के छुड़ाएं पसीने