Yamaha बना सबका बाप! Honda को चटाया धूल, घर वाले Yamaha Aerox 155, मिलेगा 70kml का माइलेज

Yamaha Aerox 155 : यदि आप कम कीमत में कोई तगड़ा बाइक लेने के बारे में सोच रहे हो जिसमें खतरनाक माइलेज के साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिले। तो पेश है आपके लिए यामाहा का Yamaha Aerox 155 Bike, यह बाइक सिर्फ 16000 की डाउन पेमेंट देकर आप खरीद सकते हैं। इस बाइक का एमी 36 महीने तक देना पड़ेगा।

Yamaha Aerox 155 के फीचर्स

यदि हम बात करें इस बाइक के फीचर्स और इंजन के बारे में तो इस बाइक के अंदर में हमें 155 सीसी का जबरदस्त इंजन देखने को मिलेगा। जो 14.75 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर लेता है। बाइक में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ तगड़ी स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलेंगी जैसे की हेडलाइट ब्लूटूथ मोबाइल चार्जिंग कट तथा एलइडी डिस्पले जैसी कई सुविधाएं।

Yamaha Aerox 155 की इंजन और माइलेज

यदि हम बाइक की माइलेज के बारे में बात करें तो Yamaha Aerox 155 बाइक में हमें 5.5 लीटर के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी देखने को मिलती है। जो लगभग 70 किलोमीटर तक की माइलेज आराम से दे देती है। यह बाइक इस प्राइस रेंज के अंदर में काफी शानदार और बढ़िया माइलेज दे रही है।

Yamaha Aerox 155 अन्य फीचर्स

दोस्तों यदि हम बात करें Yamaha Aerox 155 मोटरसाइकिल में मिलने वाली और भी जबरदस्त फीचर्स के बारे में जो बहुत कम बाइक में देखने को मिलता है। तो उनमें से यह सभी कुछ फीचर्स है जैसे की हेडलाइट ब्लूटूथ मोबाइल चार्जिंग कट एलईडी जिसमें आपको फ्यूल कैपेसिटी माइलेज और स्पीड जैसी इनफॉरमेशन देखने को मिलेगी। बाइक में आपको सिंगल चैनल एब्स का सपोर्ट भी देखने को मिलता है या बाइक 5 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में देखने को मिल जाएगा।

Yamaha Aerox 155 की कीमत

अब यहां तक अगर आपने इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन तथा फीचर्स के बारे में जान लिया होगा तो लास्ट में बात करते हैं। बाइक की कीमत के बारे में इस बाइक का एक कीमत शोरूम डेढ़ लाख के आसपास देखने को मिल जाएगा। यदि आप इसे डाउन पेमेंट में लेना चाहते हैं। तो सिर्फ 16000 की डाउन पेमेंट देखें आप इसे घर ला सकते हैं। जिसमें आपको 9.7% का इंटरेस्ट 36 महीने तक देना पड़ेगा।

झक्कास कैमरा क्वालिटी के साथ Nokia ने मारा एंट्री, मिलेगा 8GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज, देखे कीमत!

Sagar

Hi, I'm Sagar Dewan. I write about latest automobile, stocks, AI & news updates into crisp, scroll-stopping content. New launch? Big updates? I break it down -fast & simple way.

Leave a Comment